Ankita Murder Case: फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा, अंकिता से नहीं हुआ था रेप!

 Ankita Murder Case: फॉरेंसिक रिपोर्ट का खुलासा, अंकिता से नहीं हुआ था रेप!

देहरादून। बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अंकिता की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म नहीं हुआ था। फोरेंसिक लैब से आई रिपोर्ट न्यायालय के समक्ष खोली गई है।
सूत्रों के अनुसार एसआईटी ने इस मुकदमे की विवेचना लगभग पूरी कर ली है। जल्द ही अब चार्जशीट दाखिल की जा सकती है। हालांकि अंकिता की हत्या के बाद इस बात की आशंका भी जताई जा रही थी कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। इस बात को लेकर बहुत से लोगों ने जांच की मांग भी उठाई थी। पुलिस ने भी कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की जांच की गई, लेकिन रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई।
इस बीच वैजाइनल स्वैब के नमूनों को फोरेंसिक लैब भी भेजा गया था। इससे जांच की गई थी कि कोई दूसरा या आरोपियों का डीएनए तो नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, डीएनए रिपोर्ट भी एसआईटी को मिल चुकी है। इसे कोर्ट के समक्ष खोला गया था। इस रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस हत्या और अपहरण व अन्य धाराओं में ही चार्जशीट दाखिल करेगी।

Khabri Bhula

Related post