चमोली: गोबर के अंदर मिला नवजात का शव, माँ गिरफ्तार, संभावित पिता की तलाश जारी
उत्तराखंड के मौसम पर बड़ा अपडेट आया सामने

देहरादून । मैदानी शहरों में तपती गर्मी के बीच लोगों को बरसात के बाद राहत मिलने की उम्मीद है। आईएमडी के पूर्वानुमान की माने तो उत्तराखंड के कई जिलों में 20 मई से बारिश का दौर जारी रहेगा। देहरादून,नैनीताल हल्द्वानी,पिथौरागढ़,आदि जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बरसात होने के बाद दिन और रात के तापमान में कमी आएगी इससें लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
उत्तराखंड में मंगलवार को बारिश,ओलावृष्टि और तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों के लिए ओरेंज और मैदानी जिलों के लिए यलो अर्लट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि और वर्षा के साथ तेज दौर 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून,टिहरी,पौड़ी गढ़वाल,अल्मोड़ा,चंपावत एवं नैनीताल में कहीं-कहीं बारिश होना,तेज झौंकेदार हवाऐं चलने,और बिजली चमकने का अर्लट जारी किया गया है