रामनगर में बड़ा हादसा : नदी के तेज बहाव में बही कार, सवार दस लोगों में नौ की मौत
रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में ढेला नदी के रापटे में सुबह पर्यटकों की कार तेज बहाव में बह गई। कार में सवार दस लोगों में नौ की मौत हो गई है। जबकी एक युवती नाजिया उम्र 22 वर्ष को सकुशल बचा लिया गया है। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक कार में कुल 10 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि यह घटना सुबह 5 बजे हुयी हैं। अर्टिगा कार में पंजाब के रहने वाले 10 लोग सवार लोग सवार थे। ये लोग ढेला के रिसॉर्ट में आए थे और सुबह लौट रहे थे।
एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि हादसे में 3 पुरुष और 6 महिलाओं की मौत हुई है। तीनों पुरुष पटियाला पंजाब के थे। दो महिलाएं रामनगर की रहने वाली थीं। सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते नदी उफान पर थी, जिसके चलते हादसा हो गया। इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी ब्रह्मपाल का कहना है कि उन्होंने कार सवार पर्यटकों को रोकने की बहुत कोशिश की। लेकिन वो लोग नहीं माने। जिसके बाद इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई।
वही रामनगर हादसे में मृत लोगों में पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुगीया पटियाला पंजाब, संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश नई दिल्ली, कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगद देव कॉलोनी राजपुरा पटियाला, पिंकी कुमारी उर्फ रकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लैट नंबर 502 बी ओमेक्स फॉरेस्ट सेक्टर 93बी नोएडा जीबी नगर, अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब, जान्ह्वी उर्फ सपना केयर ऑफ बलविंदर सिंह निवासी ग्राम इंद्रपुरा पटियाला पंजाब, हिना निवासी अमनमाला NGO रिसर्च फाउंडेशन सुभाष विहार भजनपुरा दिल्ली,आशिया पुत्री मोहम्मद उमर निवासी कॉर्बेट कॉलोनी रामनगर शामिल हैं। जबकि एक व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
1 Comment
Since the last version of this review, only a few new relevant studies have provided additional findings with supporting evidence to suggest that infertility drugs may increase the risk of ovarian cancer slightly in subfertile women treated with infertility drugs when compared to the general population or to subfertile women not treated how to buy priligy in usa