सुशासन की दिशा में और कठोर निर्णय लेगी सरकार : धामी

 सुशासन की दिशा में और कठोर निर्णय लेगी सरकार : धामी

देहरादून। आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्होंने अनेक राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद भी किया, जो सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए। इस अवसर पर मोदी ने किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से अधिक किसानों को 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किस्त का डिजीटल हस्तांतरण किया। देश के 1500 से अधिक स्थानों से वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम में लोग जुड़े थे। इसके तहत उत्तराखंड के 8,89,695 किसानों को 177.94 करोड़ की धनराशि हस्तांतरित की गई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में पंतनगर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नई कार्य संस्कृति, कार्य व्यवहार लागू हुआ है। सस्ता गल्ला से सम्बन्धित राशन की समस्या को दूर करने के लिए वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को बहुत ही सरलता से लागू किया गया है, जिससे जनता को राशन लेने में बहुत आसानी होगी। सुशासन की दिशा में सरकार और कठोर निर्णय लेने वाली है। जनता की समस्याओं का सरलता से निराकरण हो, इसके लिए अधिकारियों को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहकर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

गरीब कल्याण सम्मेलन का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि राज्यस्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत 31 लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। लाभार्थियों ने इन योजनाओं से हुए लाभ के बारे में अपने विचार साझा किये। प्रेमचंद ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि यह प्रयास किये जाए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार किया जाए, जिससे आमजन योजना का पूरा लाभ उठा सकें।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक बंशीधर भगत, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, खजानदास, सहदेव सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, एचसी सेमवाल, विनोद कुमार सुमन, डीएम डॉ. आर. राजेश कुमार, जिला स्तरीय अधिकारी और लाभार्थी मौजूद रहे।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *