देहरादून। रविवार देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे पर सोते मजदूरों पर एक डंपर जा चढ़ा। जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात करीब ढाई बजे एयरपोर्ट के रनवे पर डंपर और दूसरे भारी वाहनों से एयरपोर्ट मरम्मत के लिए सामान ले जाया जा रहा था। वहां रनवे पर सो रहे 2 मजदूरों को डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट रनवे पर कुछ दिनों से रात को मरम्मत का कार्य किया जा रहा है क्योंकि दिन में विमानों की आवाजाही रहती है। इसलिये रात में ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट के रनवे की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जांच की जा रही है।