प्रेमचंद बोले बेहतर बजट के लिये ईमेल पर दें सुझाव

 प्रेमचंद बोले बेहतर बजट के लिये ईमेल पर दें सुझाव

देहरादून। आज सोमवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि अपने प्लान व सुझाव बनाकर uttarakhandbudget@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से उपलब्ध कराएं।
उन्होंने कहा कि अन्य नागरिक भी प्रदेश के विकास में अच्छे सुझाव ईमेल के माध्यम से दे सकते हैं। बजट में सभी के विचारों को समाहित किया जायेगा, ताकि प्रदेश के विकास के लिए एक अच्छा बजट मिल सके।
अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 2022-23 का बजट आम आदमी का बजट होगा। यह तभी होगा जब प्रदेश के हर वर्ग, हर क्षेत्र का व्यक्ति, लघु उद्योग से जुड़ा व्यक्ति, गृहणी आदि के सुझाव मिलेंगे। प्रदेश की जनता की बजट बनाने में एक अहम भूमिका होगी।

Khabri Bhula

Related post