हरिद्वार : अतिक्रमण पर ‘प्रहार’, मुख्य बाजार में चला बुलडोजर

 हरिद्वार : अतिक्रमण पर ‘प्रहार’, मुख्य बाजार में चला बुलडोजर

हरिद्वार। आज बुधवार को यहां मुख्य बाजार सहित कई इलाकों में भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। पहले सुबह करीब 11 बजे पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर लेकर हरकी पैड़ी इलाके में पहुंची।
टीम ने दुकानों के आगे सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हालांकि कुछ व्यापारियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की विरोध भी किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चल पाई। इससे पहले ही हरकी पैड़ी इलाके में व्यापारियों को आगाह कर दिया गया था कि बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन व्यापारियों ने दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण किया हुआ है, वो समय रहते अपना अतिक्रमण या तो खुद हटा लें, वरना प्रशासन बुलडोजर से उसे ध्वस्त कर देगा।
इसके बाद कुछ व्यापारियों ने तो प्रशासन की इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और समय रहते अतिक्रमण हटा लिया था। जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था, उन पर आज बुधवार को कार्रवाई की गई और बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। पुलिस-प्रशासन की टीम को जहां पर भी अतिक्रमण मिला, उसे तोड़ दिया गया।

Khabri Bhula

Related post