उत्तराखंड : केंद्रीय विद्यालय में 29 हजार पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करे आवेदन
देहरादून। केंद्रीय विद्यालय में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। केंद्रीय विद्यालय समिति ने युवाओं के लिए बम्पर भर्ती का मौका निकाला है। जिसके लिए युवा आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय समिति ने 29 हजार से अधिक रिक्तियां निकाली हैं। जिसमें Peon, clerk, Computer Teacher, Computer instructor, Counsellor, mali, Guard, इन सभी पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है।
केंद्रीय विद्यालय समिति ने इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 11 मार्च 2022 से शुरू की गयी थी। लेकिन आवेदन की अंतिम तारीख को लेकर अभी तक कोई अधिकारी घोषणा नहीं हुई है और इसके साथ फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख की घोषणा नहीं हुई है। केंद्रीय विद्यालय समिति की तरफ से निकाली गई भर्तियों के लिए सभी कैटेगरी के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।केंद्रीय विद्यालय भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। केंद्रीय विद्यालय भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 50 वर्ष तक रखी गई है।
केंद्रीय विद्यालय आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता 10 वीं एवं 12 वीं पास होना चाहिए। केवीएस में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
आवेदन लिंक- https://kvsangathan.nic.in/