उत्तराखंड : सड़क हादसे में एसडीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत!

 उत्तराखंड : सड़क हादसे में एसडीएम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर की मौत!

रुड़की। लक्सर में एक बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में डंपर ने लक्सर एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एसडीएम का वाहन चालक गोविंद (30) निवासी झबीरन थाना पथरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एसडीएम की हालत बेहद गंभीर है। जिन्‍हें इलाज के लिए रुड़की के विनय विशाल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना पर लक्सर कोतवाली व मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं ड्राइवर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एसडीएम संगीता कनोजिया कहीं जा रही थी। इस दौरान डंपर ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे इतना भयानक था कि एसडीएम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। यह हादसा सोलानी नदी के पुल पास हुआ है।

Khabri Bhula

Related post