देहरादून। विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में यशपाल आर्य ने सोमवार को विधानसभा में कार्यभार ग्रहण किया। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर्य को पहली बार नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पदभार ग्रहण कर लिया था।
आर्य ने कहा कि विधानसभा में राज्य की जनता की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे। और कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ सदन में अपनी बात को रखेगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास युवा और अनुभवी प्रतिभावान विधायक है। उन्होंने कहा कि हम जनता हितों के मुद्दों को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बनाएंगे और जनता के लिए सरकार को अच्छी कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे।
इस दौरान विधायक सुमित ह्रदयेश, भुवन कापड़ी, मनोज तिवारी , अनुपमा रावत , ममता रावत और गोपाल राणा मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा भी कार्यक्रम में शामिल हुए।