आज रात से हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, 10 से 15% तक बढ़े टोल टैक्स…

 आज रात से हाईवे पर सफर करना होगा महंगा, 10 से 15% तक बढ़े टोल टैक्स…

नई दिल्ली: नेशनल हाईवे पर सफर करना आज रात 12 बजे से महंगा हो जाएगा, यानि कि अब 1 अप्रैल से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ढीली करनी होगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली से जुड़े ज्यादातर राजमार्गों पर टोल टैक्स में कम से कम 10% की बढ़ोतरी की गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने टोल टैक्स में 10 से 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। छोटे वाहनों के लिए 10 से 15 रुपए जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए 65 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
एनएचएआई ने कहा है कि टोल टैक्स में की गई बढ़ोतरी 1 अप्रैल से पूरे देश में लागू हो जाएगा। यानी कश्मीर से कन्या कुमारी और पश्चिम बंगाल से गुजरात तक सड़क के जरिए सफर करने पर बढ़े हुए टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। जानकारि के अनुसार, एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से शुरू होकर काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप जैसे हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स 140 रुपये की बजाय 155 रुपये देना होगा। सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा का नया रेट 100 रुपये और भोजपुर जाने के लिए 130 रुपये होगा। विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए 10-15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है।
लखनऊ से 6 नेशनल हाईवे जुड़ते हैं। इनमें से एक हरदोई हाईवे पर अभी टोल लागू नहीं है। वहीं सीतापुर हाईवे पर टोल दरों में अक्टूबर से बदलाव होगा। लेकिन कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और सुल्तानपुर जाने के लिए टोल टैक्स अधिक देना होगा। नई दरें आज से लागू हो जाएंगी।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे…
नई दरोंं के मुताबिक, गाजियाबाद में डासना से दुहाई के बीच अब 10 की जगह अब 15 रुपए टोल चुकाना होगा। दुहाई से मवींकला (बागपत) तक 50 की बजाए 55 रुपए, दुहाई से पलवल के छज्जूनगर तक 180 रुपए और डासना से छज्जूनगर तक 165 रुपए का टोल लगेगा। बागपत के मवीकलां से दुहाई तक 55 रुपए और डासना तक 70 रुपए का टोल टैक्स लगेगा।
हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे…
बिजनौर के नगीना से काशीपुर (उत्तराखंड) तक कार चालकों को अब 75 के स्थान पर 80 रुपए चुकाने होंगे। हल्के माल वाहक वाहनों को नगीना से काशीपुर तक 130 रुपए, बस-ट्रक को 270 रुपए टोल देना होगा।
सहारनपुर-अंबाला हाईवे…
सहारनपुर-अंबाला हाईवे पर कार चालकों को 220 की जगह 295 रुपए देने होंगे। मालवाहकों को 740 की जगह 814 रुपए टोल देना होगा।

Khabri Bhula

Related post