दिल्ली कैपिटल्स को पहली जीत के बाद लगा बड़ा झटका, ये ऑलराउंडर हुआ चोटिल
आईपीएल 2022: ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ पाकिस्तान दौरे पर गए ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) चोटिल हो गए हैं, जिससे दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की परेशानियां बढ़ गई हैं। मार्श को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और एकमात्र टी-20 इंटरनेशनल मैच के चलते मार्श पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन मैच से बाहर हो चुके थे। एरोन फिंच ने मार्श की चोट की पुष्टि करते हुए कहा, “मिशेल मार्श को स्कैन के लिए भेजा गया हैं। वह कल ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। कल उन्हें जिस तरह का दर्द महसूस हो रहा था, उसे देख लगता नहीं कि वह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे और T20 सीरीज के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।”
अगर मार्श बाहर होते हैं तो यह दिल्ली के बड़ा झटका होगा, रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ सीजन की शुरूआत की। कैपिटल्स ने इस सीजन सिर्फ 7 विदेशी खिलाड़ियों को चुना था औऱ टीम मुंबई के खिलाफ सिर्फ दो विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरी थी। मार्श औऱ डेविड वॉर्नर को 6 अप्रैल के बाद दिल्ली की टीम के साथ जुड़ना था। तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी औऱ मुस्तफिजुर रहमान साउथ अफ्रीका-बांग्लादेश के बीच हुई सीरीज का हिस्सा थे और वह दिल्ली के पहले मैच के दौरान क्वारंटीन में थे। दिल्ली का अगला मैच 2 अप्रैल को होना है। उसमें यह दोनों गेंदबाज चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।