उत्तराखंड : जिसके सिर सजेगा सीएम का ताज, राजनाथ करने जा रहे नाम का ऐलान

 उत्तराखंड : जिसके सिर सजेगा सीएम का ताज, राजनाथ करने जा रहे नाम का ऐलान

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आज सोमवार को शाम 4 बजे खत्म होने की संभावना है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसका फैसला आज सोमवार को होने जा रही भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में हो जाएगा। बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाम साढ़े चार बजे विधायक मंडल दल की बैठक होगी। जिसमें पार्टी हाईकमान के फैसले के अनुसार मुख्यमंत्री के नाम पर ऐलान कर दिया जाएगा। हालांकि ताज किसके सिर सजेगा, सस्पेंस बरकरार है।
बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम सोमवार दोपहर तक देहरादून पहुंच गये हैं। चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी समेत प्रदेश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठक में भाग लेंगे। आज सोमवार को विधायक मंडल दल की बैठक से पहले प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत को राज्यपाल ने शपथ दिलाई। 11 बजे विधानसभा भवन देहरादून में प्रोटेम स्पीकर के माध्यम से सभी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
नए मुख्यमंत्री के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी, रमेश पोखरियाल निशंक, अजय भट्ट, अनिल बलूनी के नाम चर्चाओं में हैं। विधायक मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय हो जाएगा। 23 मार्च को मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार 22 मार्च को देहरादून में झंडा जी का मेला है, इस कारण कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को देखते हुए 23 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह करने की तैयारी चल रही है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *