देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 83876 नए मामले

 देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी गिरावट, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 83876 नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच आज राहत की खबर आई है। दरअसल, आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी कमी आई है और सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार (7 फरवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 83 हजार 876 ( 83,876) नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 895 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में अब 11.08 लाख (11,08,938) सक्रिय मामले बचे हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 1.99 लाख(1,99,054) रही। राहत की बात यह भी है कि रोजाना संक्रमण दर घटकर 7.25 फीसदी पर आ गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के अनुसार एक लाख सात हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे और 865 संक्रमितों की मौत हो गई थी।

देश के 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो केरल में सबसे अदिक 26,729 मामले सामने आए हैं वहीं महाराष्ट्र में 9,666 मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक में 8,425 तो तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 मामले सामने आए हैं। देश के कुल संक्रमित मरीजों में 66.9 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों में मिले हैं। जबकि केरल में अकेले 31.87 फीसदी मामले मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96.19 फीसदी हो गई है।महाराष्ट्र के लिए राहत की बात यह है कि यहां रविवार को एक भी ओमिक्रॉन का मामला नहीं मिला। हालांकि अब तक इस राज्य में 3,334 लोग ओमिक्रॉन के चपेट में आ चुके हैं। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 169.63 करोड़( 1,69,63,80,755) खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *