देहरादून। आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की आखिरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में पांच सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया गया है। आप ने हेम आर्या को नैनीताल और मंजू तिवारी को कालाढूंगी से प्रत्याशी बनाया है।
प्रत्याशियों की सूची विस सीट – प्रत्याशी कालाढूंगी – मंजू तिवारी नैनीताल – हेमा आर्य यमुनोत्री – मनोज शाह रुद्रपुर – नंदलाल रुद्रप्रयाग – प्यारा सिंह नेगी