नई दिल्ली। आज शुक्रवार को यहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उत्तराखंड के पार्टी नेताओं की मुलाकात हुई। जिसमें खासतौर पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीटों पर चर्चा हुई।
राहुल के साथ बैठक के बाद हरीश रावत ने एनडीटीवी से एक इंटरव्यू में साफ कहा कि बैठक में इस बात पर मुहर लग गई है कि उत्तराखंड में कांग्रेस उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी। हालांकि उन्होंने आगामी मुख्यमंत्री बनने के बारे में गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कही है।