गंगोत्री, यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू, बदरी और केदार यात्रा पर अभी भी रोक
देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन से हो रही आफत की बारिश के बाद मंगलवार को राहत मिली है। जिसके चलते सुबह बारिश रूकने के बाद गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू कर दी गई है। हालांकि बदरीनाथ और केदारनाथ में अभी भी बारिश के आसार बने हुए हैं, जिसके देखते हुए फिलहाल यात्रा रोकी गई है। यहां हाईवे मलबा आने से कई जगहों पर बाधित है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में अब भी करीब पांच हजार श्रद्धालु वापसी के लिए मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बदरीनाथ व केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए कई यात्री बिना दर्शनों के ही वापस लौट रहे हैं। गौरतलब हो कि उत्तराखंड में बीते रविवार से हो रही बारिश के चलते मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए प्रदेश में रेड अलर्ट जारी था। एहतियातन केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया था।