JEE Advanced 2021 Result : मृदुल ने 96.66 परसेंटेज के साथ रचा इतिहास
खड़गपुर। आज शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर कर इतिहास रच दिया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है।
मृदुल का यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर है। पिछले एक दशक में उच्चतम स्कोर 96 रहा है। मृदुल ने जेईई मेन 2021 की परीक्षा में भी टॉप किया था। सत्र 1 और सत्र 2 में 300 अंकों के साथ 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था। संयुक्त प्रवेश परीक्षा उन्नत (जेईई एडवांस) 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। जिन छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे कल यानी 16 अक्टूबर से जोसा काउंसलिंग 2021 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।