त्रिशूल पर्वत हिमस्खलन : ले. कमांडेंट अनंत के घर पहुंचे धामी, शहीद के नाम से बनेगा द्वार
देहरादून। बीते दिनों त्रिशूल पर्वत क्षेत्र में आरोहण के दौरान आए बर्फीले तूफान में नौसेना के चार जवानों की मौत हो गई थी। जिनमें से एक शहीद ले. कमांडेंट अनंत कुमार देहरादून के रहने वाले थे। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की।
धामी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ले. कमांडेंट अनंत कुकरेती की स्मृति में शहीद द्वार बनाया जाएगा। उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व मेयर सुनील उनियाल गामा भी थे।
शहीद अनंत की शादी करीब पांच महीने पहले 30 अप्रैल को ही हुई थी। कोविड गाइडलाइन के कारण शादी में केवल पांच लोग ही शामिल हो पाए थे। इसके बाद योजना थी कि जल्द ही अनंत वापस आएंगे और सब कुछ सामान्य होने पर रिश्तेदारों को पार्टी दी जाएगी, लेकिन अनंत का पार्थिव शरीर घर आया। शहीद के पिता वन विभाग में रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हैं। कुकरेती परिवार मूलरूप से गांव जौरासी पट्टी दुगड्डा पौड़ी का रहने वाला है। अनंत के बड़े भाई और भाभी वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं।