रुद्रप्रयाग। आज मंगलवार को सोनप्रयाग-त्रियुगीनारायण मोटरमार्ग पर हादसा होने की खबर है। मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 10 मजदूर घायल हो गये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को ले जा रहा ये वाहन सड़क पर ही पलट गया। जिससे उसमें दबे मजदूरों में चीख पुकार मच गई। सभी घायलों को आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उधर रुद्रप्रयाग-बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग आर्मी बैंड के नजदीक ट्रॉला फंस गया है। इससे रुद्रप्रयाग बाजार में 2 घंटे से जाम लगा हुआ है। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ बाईपास मार्ग की ओर भी वाहन फंसे हुए हैं। पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद है और ट्रॉला को निकालने के प्रयास में जुट हैं।