उत्तराखंड: 24 घंटे में पहाड़ों में होगी रिमझिम बारिश, मैदानी क्षेत्रों में साफ रहेगा मौसम
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना है। साथ मैदान इलाकों में मौसम साफ रहेगा। कुछ इलाकों में गर्जना के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसैंण में अवरूद्ध पड़ा हुआ है। बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे यातायात के लिए सुचारू हैं। बीते दिन गुरुवार को रुड़की दोपहर में दो घंटे की बारिश से सड़कें जलकुंड बन गई है। इस दौरान लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। दोपहर दो बजे से चार बजे तक झमाझम बारिश हुई। बारिश ने जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं शहर के कई इलाके तालाब में तब्दील हो गए।