उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर फिर होगी झमाझम बारिश
- मौसम विभाग ने पहाड़ों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई
देहरादून। उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग ने अलगे 24 घंटे में राज्यभर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। शुक्रवार को सुबह से राजहधानी देहरादून में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। डोईवाला में सुबह से बारिश होती रही। पहाड़ों की रानी मसूरी में धूप खिली रही। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। राजधानी व आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और तेज गर्जना के साथ बारिश की भी संभावना है। दूसरी ओर पिछले दो दिनों से राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कम बारिश होने के साथ ही अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।