देहरादून एंजेल हत्याकांड में फरार यज्ञराज को नेपाल से लाने के लिए एसटीएफ सक्रिय, प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू
देहरादून। राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित नेपाल निवासी यज्ञराज अवस्थी को देहरादून लाने के लिए पुलिस ने चौतरफा जाल बिछा दिया है। आरोपी की लोकेशन नेपाल के एक जिले में मिली है, लेकिन नेपाल में होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। अब एसटीएफ नेपाल पुलिस से वार्ता करने की कोशिश कर रही है। ताकि, उसे गिरफ्तार कर लाया जा सके।
नेपाल बॉर्डर पहुंची एसटीएफ, ट्रैक की आरोपी का लोकेशन:- देहरादून में एंजेल चकमा हत्याकांड में शामिल छठे फरार आरोपी नेपाल निवासी यज्ञराज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए अब एसटीएफ यानी स्पेशल टास्क फोर्स को लगाया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की दो टीमें नेपाल बॉर्डर पहुंची और उसकी लोकेशन ट्रेस की।
नेपाल के धनगढ़ी जिले में मिली आरोपी की लोकेशन:- वहीं, ट्रेसिंग के दौरान फरार आरोपी की लोकेशन नेपाल के धनगढ़ी जिले में मिली है, लेकिन नेपाल में होने के कारण आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ऐसे में एसटीएफ अब नेपाल पुलिस ने वार्ता करने की कोशिश कर रही है। एसटीएफ ने दावा किया है कि जल्द ही फरार आरोपी यज्ञराज अवस्थी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
आरोपी यज्ञराज अवस्थी पर 1 लाख रुपए का इनाम:- बता दें कि घटना में शामिल फरार आरोपी यज्ञराज अवस्थी पर पुलिस मुख्यालय ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। एसएसपी ने पहले ही आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। साथ ही मुकदमे की तथ्यपरक और गुणवत्ता विवेचना के लिए एसपी देहात विकासनगर के पर्यवेक्षण में एसआईटी का गठन किया गया है।
गौर हो कि एंजेल हत्याकांड मामले में 6 आरोपियों में से पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। जबकि, नेपाल निवासी एक आरोपी अभी फरार चल रहा है।
