मिटकर भी अमर हो गई मासूम, पिता ने एम्स ऋषिकेश में आठ दिन के मृत नवजात का किया देहदान
उत्तराखंड: पिता की कार के पहिये के नीचे दबने से मासूम की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
हरिद्वार। पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
दरअसल ये पूरा मामाल हरिद्वार के झबरेड़ा का है। यहां के निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाते है। शाम को वो अपने घर के आंगन में कार को बैक कर रहे थे। इसी दौरान चार साल का उनका बेटा दरवाजा खोलकर बाहर आ गया। बच्चा कार के पीछे आकर खड़ हो गया। लेकिन इस बात का पता पिता को नहीं लग पाया। जैसे ही उन्होंने कार को पीछे किया तो बच्चा पहिए के नीचे आकर दब गया। चीख सुनते ही पिता ने कार आगे की और बच्चे को नीचे से निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चे की मौत हो गई थी। मासूम बच्चे की मौत से घर में हाहाकार मच गया है।
