सीएम धामी ने किया रजत जयंती के अवसर पर ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’ का शुभारंभ
देहरादून में खनन से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने युवक को रौंदा, लोगों ने जमकर किया हंगामा
देहरादून। उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला गुरूवार को राजधानी देहरादून के लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सामने आया, जहां एक युवक को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और हंगामा कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुभम गैरोला निवासी उम्मेदपुर सामान लेने बाजार जा रहा था। रास्ते मे परवल की तरफ से खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोप है कि क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध खनन का काम चल रहा है, जबकि पुलिस विभाग आंखे बंद दिए है। बताया जा रहा है कि युवक ने दो दिन बाद नौकरी के लिए विदेश जाना था।
थाना बसंत विहार प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया है कि मृतक के परिजनों की ओर से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
