उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि,अब तक 135 ढोंगी बाबा हुए गिरफ्तार

 उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि,अब तक 135 ढोंगी बाबा हुए गिरफ्तार

देहरादून। ढोंगी बाबाओं के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन कालनेमि जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश में शुरू किए गए ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत दून पुलिस ने 32 बहुरुपिए को गिरफ्तार किया है। अभियान के तहत तीन दिनों में 82 बहुरुपिए गिरफ्तार किए जा चुके हैं। सभी आरोपित विभिन्न राज्यों के हैं और रूप बदलकर लोगों से ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि देवभूमि में धर्म की आड़ में लोगो की भावनाओं व आस्था से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के विरुद्ध आपरेशन कालनेमि अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने व लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले ढोंगी बाबाओं के खिलाफ सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्यिों, जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगो को विशेषकर महिलाओं व युवाओं को भ्रमित कर उनकी व्यक्तिगत व घरेलु समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देते हुए उन्हें वशीभूत करते हुए उनके साथ ठगी की घटनाओं को अजांम देते है।

Khabri Bhula

Related post