वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं सुनेंगे जिलाधिकारी: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड: गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बही मां-बेटी, तलाश जारी

फाइल फोटो
देहरादून । ऋषिकेश से एक दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां एक महिला अपनी बेटी के साथ स्नान करने के लिए राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान गई थी, लेकिन उस दौरान दोनों ही गंगा के तेज बहाव में बहकर लापता हो गईं।
जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है। मध्यप्रदेश निवासी मनीष उपाध्याय अपनी पत्नी मनू उपाध्याय और बेटी गौरी के कथा सूनने कि लिए ऋषिकेश आए हुए थे,लेकिन जब सुबह करीब 6:30 बजे मनू उपाध्याय अपनी बेटी गौरी के साथ ब्रह्मपुरी राम तपस्थली घाट के घाट पर स्नान करने गई तो स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई।
सूचना लिने पर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं लग सका है। बहाव अत्यधिक होने से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत करा दिया है।