मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन-2025 में प्रतिभाग
उत्तराखंड में प्रशासनिक फेरबदल, तीन IAS अधिकारियों के तबादले

देहरादून। उत्तराखंड शासन बुधवार को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) और सचिवालय सेवा के तीन अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा आदेश संख्या 556 /XXX-1-2025 के तहत आदेश जारी किया गया है।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनके नाम और नई तैनाती इस प्रकार हैं:
रोहित मीणा (IAS) – वर्तमान में वह प्रतीक्षारत थे। अब उन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।
जय किशन मंडोड़ी (IAS) – ये भी प्रतीक्षारत स्थिति में थे। अब इन्हें अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग बनाया गया है।
सोनिया मंगला (PCS) – जो प्रतीक्षारत थीं, उन्हें अब अपर सचिव, पशुपालन, मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है