देहरादून: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

 देहरादून: खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक गंभीर

file photos

विकासनगर। देहरादून ​के विकासनगर एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है,जहां कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीररूप से घायल है।

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की मदद से घायल को उप जिला अस्पताल विकासनगर भेजा गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और मृतकों के शव खाई से बाहर निकाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी कालसी दीपक धारीवाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की जान गई है, और साथ यह भी कहा कि मृतकों की पहचान की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Khabri Bhula

Related post