हरिद्वार: कारों में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

 हरिद्वार: कारों में आग लगने से मची अफरा-तफरी, फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार के भगत सिंह चौक के पास अचानक दो कारों में आग से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दोनों कार जलकर खाक हो चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक दोनों गाड़ियों में आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। आसपास मौजूद लोगों ने पहले खुद से ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग काबू से बाहर हो चुकी थी। इसके बाद लोगों फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Khabri Bhula

Related post