Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन पर 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक फूड स्टॉल के भारी भरकंप खाली कांउटर के नीचे दबकर एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश पुरनपुर गांव निवासी अवनीश अपनी पत्नी और बंटी सृष्टि के साथ एम्स ऋषिकेश से वापस लौट रहे थे, दरअसल अवनीश की पत्नी किडनी रोग से पीड़ित थी जिसका इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा था। वहीं के डॉक्टरो के परामर्श से वह हरिद्वार आया हुआ था और वापस घर लौटने के लिए वे ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
लेकिन हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में अवनीश की 6 वर्षीय बेटी सृष्टि खेलते-खेलते एक फूड स्टॉल के खाली कांउटर के पास जा पहुंची और खेल-खेल में कांउअर पर झूलने लगाी,लेकिन तभी अचानक से कांउटर पलट गया और बच्ची उसके नीचे दबकर गंभीररूप से घायल हो गई। बच्ची की चीख सुनकर वहां पर आए और उसे कांउटर के नीचे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।