Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखंड: खाई में गिरी कार, एक की मौत, दो घायल

फाइल फोटो
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में टनकपुर,पिथौरागढ़ हाइवे पर सड़क दुर्घटना में एक कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बिलई निवासी संजय (41)पुत्र पष्कर राम, सिनेमा लाइन निवासी गौरव सौन (21)पुत्र रविंद्र सौन और गौरव पांडे (36) ये तीनों घूमने के लिए कार से गुरना पहुंचे। गुरना मंदिर के पास थोड़ी देर रूकने के बाद जब वापसी के लिए तीनों कार में सवार हुए ,तभी बैक करते समय उनकी कार अचानक करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
जिसके बाद आस-पास के लोगो ने तुरंत खाई में उतर कर गंभीर रूप से घायल हुए संजय और गौरव को निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा। वहीं तीखी ढलान होने से तीसरे साथी को नहीं निकाला जा सका। इसके लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई, करीब दो घंटे की मशकत के बाद टीम ने गौरव पांडे को निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।