उत्तराखंड में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण को पटक पटककर मार डाला
UKSSSC: कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 19 जनवरी को, आयोग ने जारी की तिथि
देहरादून। उत्तराखण्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर/ स्वागती/ मेट/ आवास निरीक्षक/ कार्यप्रवेक्षक/ कम्प्यूटर सहायक सह स्वागतकर्ता पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। इस भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन पूर्व में प्रस्तावित तिथि के अनुसार ही आगामी 19 जनवरी को यानी रविवार को की जाएगी।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, पिछले साल चार अक्तूबर को जारी हुए विज्ञापन में परीक्षा की प्रस्तावित तिथि ये थी। अब आयोग ने तय किया कि इसी तिथि पर सुबह 11 से दोपहर एक बजे की पाली में परीक्षा होगी। परीक्षा से एक सप्ताह पूर्व आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर प्रवेशपत्र जारी कर दिए जाएंगे।
1 Comment
Wow, this article is amazing! Your writing style is so engaging and kept me hooked from start to finish. The topic is so relevant and helpful. Keep creating!