उत्तराखंड के 6 राजनैतिक दलों को निर्वाचन आयोग ने भेजा नोटिस, जानिये मामला
हल्द्वानी: ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने 12वीं के छात्र को बनाया कर्जदार, उठाया खौफनाक कदम

हल्द्वानी। आज के दौर में, ऑनलाइन गेमिंग की लत शराब से भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। इस लत में लोग लाखों-करोड़ों रुपये गंवा बैठते हैं। ऑनलाइन गेम खेलने से कर्ज में डूबे 12वीं के छात्र ने जहर खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे रुद्रपुर अस्पताल के बाद एसटीएच लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर आदर्श कॉलोनी का रहने वाला 18 वर्षीय छात्र 12वीं में पढ़ रहा था। वह काफी दिनों से ऑनलाइन गेम खेल रहा था। परिवार वालों के मुताबिक सालभर पहले बेटे को ऑनलाइन गेम न खेलने की नसीहत दी थी, लेकिन उसकी गेम खेलने की लत नहीं छूटी। छात्र अपने दोस्तों से उधार पैसे लेकर ऑनलाइन गेम खेलता रहा. जिसमें वह पैसे हारता रहा। जिसके कारण वह पिछले कुछ महीने से लगातार तनाव में था।
इससे आहत होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। परिवार वाले उसे रुद्रपुर स्थित अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों उसे सुशील तिवारी अस्पताल भेजा। यहां उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
परिवार वालों का कहना है कि छात्र को ऑनलाइन गेम की लत लग चुकी थी। परिवार वालों के मना करने के बाद भी इसकी लत नहीं छूट रही थी। छात्र के पिता चाय की दुकान चलाते हैं। मां गृहिणी हैं छात्र तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहरा मचा हुआ है।