सावन का पहला सोमवार आज, झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने किए बाबा केदार के दर्शन
देहरादून। आज सावन का पहला सोमवार है। भगवान शिव के 11 वें ज्योर्तिलिंग बाबा केदारनाथ के दर पर सुबह से ही बाबा के भक्तों की भीड़ देखने को मिली। झमाझम बारिश के बीच जय भोले की गूंज। बम-बम भोले की जयकारों से देवभूमि उत्तराखंड के शिवालय गूंज उठे।
इस बार सोमवार से ही सावन माह का प्रारंभ हुआ है। शिवालयों में भगवान शिव की विशेष-पूजा अर्चना हो रही है। लाखों कांवडि़ए जल भरने के लिए हरिद्वार पहुंच चुके हैं। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांवड़ पटरी पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। कांवड़ पटरी से ही पैदल शिवभक्तों को निकाला जा रहा है।
बता दें मानसूनी बारिश के चलते वर्तमान समय में केदारनाथ धाम पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन जो भी श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं, उनके जोश में किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। इस वर्ष की केदारनाथ धाम यात्रा में कपाट खुलने की तिथि 10 मई 2024 से आज तक 10 लाख 62 हजार 596 श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं।