उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेन निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

 उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेन निरस्त, यहां देखें पूरी लिस्ट

हल्द्वानी। रेलवे प्रशासन द्वारा इज्जतनगर और लखनऊ मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का निरस्तीकरण व शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। रामनगर से 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी अंबाला कैंट से चंडीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

चंडीगढ़ से 15, 22, 29 जुलाई एवं 5 अगस्त, 2024 तक चलने वाली 12528 चंडीगढ़-रामनगर एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट से चलायी जायेगी। यह गाड़ी चंडीगढ़ से अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

इसके अलावा वर्षा के पानी एवं बाढ़ के कारण इज्जतनगर मंडल के खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेल खंड पर गाड़ियों का संचलन बाधित हो गया था। रेलवे प्रशासन द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के फलस्वरूप 10 जुलाई, 2024 को 20.40 बजे से खटीमा-बनबसा एवं पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया है।

इन ट्रेनों का होगा संचालन-

  • 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का 11 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् संचलन प्रारम्भ हो गया.
  • 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.

पूर्व की तरह चलायी जायेगी ये ट्रेन

  • 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05418/05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 12 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.
  • 05391 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 13 जुलाई, 2024 से पूर्ववत् चलायी जायेगी.

इसके अलावा शाही-पीलीभीत खण्ड में काफी जलजमाव के कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेन निरस्त की गई हैं.

  • टनकपुर से 12 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • सिंगरौली से 13 जुलाई, 2024 को चलने वाली 15075 सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *