कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव सीट पर की प्रत्याशियों की घोषणा, इन पर लगाया दांव
देहरादून। कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस ने बदरीनाथ विधानसभा से लखपत बुटोला को उम्मीदवार बनाया है। मंगलौर से कांग्रेस ने काजी निजामुद्दीन को कैंडिडेट घोषित किया है। बीजेपी पहले ही कैंडिडेट अनाउंस कर चुकी है। ऐसे में अब उपचुनाव की जंग खुलेतौर पर शुरू हो चुकी है।
गौर हो कि, भाजपा ने बदरीनाथ सीट से पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और हरिद्वार में मंगलौर से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं यूकेड़ी ने बच्ची राम उनियाल को बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव प्रत्याशी बनाया है।
बता दें बीते दिनों ही भारत निर्वाचन आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया था। इन दोनों ही सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग होनी है जबकि 13 जुलाई को नतीजे आने है। मंगलौर विधानसभा बसपा विधायक सरवत करीम के देहांत होने के बाद खाली हुई थी। जबकि बद्रीनाथ विधानसभा कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद खाली हुई थी।