राम नवमी के मौके पर बाबा नीम करौली के द्वार पहुंचे सीएम धामी, लिया आशीर्वाद

 राम नवमी के मौके पर बाबा नीम करौली के द्वार पहुंचे सीएम धामी, लिया आशीर्वाद

नैनीताल। राम नवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा अर्चना कर आर्शीवाद लिया, साथ ही तपस्या स्थल पर बैठकर ध्यान भी लगाया और बाबा से प्रदेश में सुख शांति एवं खुशहाली की मन्नत मांगी। वहीं, सीएम धामी ने एक तरफा जीत का दावा किया।

सीएम धामी ने कहा कि हमेशा बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहा है। आज रामनवमी और चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, ऐसे में वो बाबा के दर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि 500 सालों के बाद रामलला अपने घर लौटे हैं। ये क्षण सभी को भावुक करने वाला है।

सीएम धामी का कहना है कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सरकार की ओर से कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बाईपास रोड, पार्किंग समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले चैत्र नवरात्रि के नवें दिन और रामनवमी पर शासकीय आवास पर सीएम धामी ने अपनी धर्मपत्नी गीता धामी संग देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया।

सीएम धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में लोगों में काफी उत्साह है। लोग लोकतंत्र के उत्साह में बढ़ चढ़कर प्रतिभा कर रहे हैं। लोगों के उत्साह और केंद्र सरकार के कार्यों को देखकर पांचों सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करने जा रही है। 19 अप्रैल को बीजेपी के पक्ष में लोग मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पांचों सीट पर बीजेपी एक तरफ जीत दर्ज करेगी और कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *