उत्तराखंड: मकान में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

 उत्तराखंड: मकान में आग लगने से दो लोग जिंदा जले

विकासनगर। जौनसार बावर के सीमांत त्यूणी तहसील से जुड़े सुदूरवर्तीय गांव में लकड़ी के मकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसके चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक डिरनाड गांव से करीब 600-700 मीटर दूर कथियान के रहने वाले राजेंद्र खत्री का बगीचा है। बगीचे की रखवाली के लिए राजेंद्र खत्री ने मोहन लाल (49) निवासी ग्राम भरटाड कथियान त्यूणी और गणेश (59) निवासी डिरनाड त्यूणी रख हुआ था। बगीचे में स्थित एक लकड़ी से बने दो मंजिला घर में आग लग गई। दोनों वहीं रहते थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार रात को अचानक दो मंजिला घर में आग लग गई और आग की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। इस मामले में त्यूणी के तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल ने बताया कि ग्राम प्रहरी महेश चौहान ने उन्हें घटना की सूचना दी थी, जिसके बाद वो टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आग कैसे लगी इसका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *