उत्तराखंड में 24 घंटे आएगी बिजली, जीरो बिल और कमाई भी, पीएम मोदी ने दी तीसरे टर्म की ये बड़ी गारंटी

 उत्तराखंड में 24 घंटे आएगी बिजली, जीरो बिल और कमाई भी, पीएम मोदी ने दी तीसरे टर्म की ये बड़ी गारंटी

रूद्रपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में अपनी पहली रैली करने के लिए पहुंचे। पहाड़ी लोकगीतों और धुनों के साथ पीएम का स्वागत-सत्कार किया गया। सीएम धामी ने पीएम मोदी को बहुत बड़ा शंख देकर स्वागत किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंच पर पीएम मोदी को पहाड़ी टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया।

लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान किया है कि उत्तराखंड में सभी को 24 घंटे बिजली मिलेगी और वो भी बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। पीएम मोदी ने उधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलेगी और जिसका बिल जीरो आएगा। पीएम ने बताया कि भाजपा सरकार ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है। जिसके तहत लोग अपने घरों की छतों पर ही सौर पैनल लगाकर बिजली उत्पादन कर पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भारत को अस्थिरता की ओर ले जाना चाहती है। उन्होंने कर्नाटक के एक नेता को लेकर कहा कि उन्होंने देश को तोड़ने की बात कही और कांग्रेस ने उसे चुनाव का टिकट दे दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को अराजकता में झोंकना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या देश के टुकड़े करने वालों को सजा नहीं मिल चाहिए।

पीएम ने कहा कि सौर पैनल लगाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। इस योजना से लोग बिजली उत्पादन करेंगे तो उन्हें फ्री में बिजली मिल जाएगा और बिल भी नहीं आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा बिजली का उत्पादन होता है तो उसके सरकार लोगों से खरीदेगी। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड वीर माताओं की भूमि है। जो वीर संतानों को जन्म देती है। यहां के वीर जवान देश की रक्षा के लिए जान दे देते हैं। उत्तराखंड वीरों की भूमि है। पीएम ने कहा कि सैनिक परिवारों को मोदी ने जो गारंटी दी थी उसे पूरा करके भी दिखाया। वन रैंक वन पेंशन से उत्तराखंड के हजारों परिवारों को लाभ हो रहा है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *