सुगम यातायात: 15 हजार वाहनों की पार्किंग क्षमता विकसित कर रही है धामी सरकार
IE Powerful People: देश के ताकतवर हस्तियों की रेस में सीएम धामी ने लगाई लंबी छलांग
देहरादून। भारत के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी हो गई है। इस सूची में देश भर के सभी क्षेत्रों के हस्तियों को शामिल किया गया है। इस सूची में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले नंबर पर जगह बनाई है। टॉप 10 में शामिल होने वाली हस्तियों की बात करें तो गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के नेता भी शामिल हैं, साथ ही मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ को भी टॉप 10 में जगह मिली है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम 61वें नंबर पर है। पिछले वर्ष की सूची में धामी सबसे ताकतवर भारतीयों में 93 नंबर पर थे । इस साल लंबी छलांग लगाते हुए 61वें नंबर पर आये। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कराकर और सख्त नकल विरोधी कानून बनवाकर उन्हें विशेष पहचान मिली।
बता दें, कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट मिलते ही सोशल मीडिया में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुहिम को वाहवाही मिली थी। नामी शख्सियत से लेकर सोशल मीडिया इंफ्यूलेंसर ने यूसीसी के ड्राफ्ट पर सीएम धामी के फैसले की जमकर तारीफ की। यूनिफॉर्म सिविल कोड एक्स पर ट्रेंड करता रहा।