उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में बच्चा हुआ अब्सेंट तो मोबाइल पर आएगा SMS

 उत्तराखंड के सरकारी स्कूल में बच्चा हुआ अब्सेंट तो मोबाइल पर आएगा SMS

देहरादून। उत्तराखंड की सरकारी विद्यालयों में भी अब यदि छात्र तीन दिन तक स्कूल से गैरहाजिर रहता है तो अभिभावकों के मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा।

बता दें कि विद्या समीक्षा केंद्र से जुड़े सरकारी स्कूलों में जहां एक ओर शिक्षकों को हर रोज की उपस्थिति दर्ज होगी तो वहीं दूसरी ओर छात्रों की उपस्थिति का भी नियमित ब्योरा रहेगा। इतना ही नहीं छात्र किस विषय में बेहतर है, किसमें कमजोर है स्कूल के साथ ही विद्या समीक्षा केंद्र रोजाना के हिसाब से इसका भी लेखा-जोखा तैयार करेंगे।

प्रदेश में विद्या समीक्षा केंद्र ने विधिवत रूप से अपना काम करना शुरू कर दिया है। अब तक प्रदेश में विद्या समीक्षा केंद्र से 4,950 स्कूल जुड़ चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेशभर के 15 हजार शिक्षकों और 2.46 लाख छात्रों का ब्योरा दर्ज किया जा चुका है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *