अल्मोड़ा: फलसीमा बैंड के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत

 अल्मोड़ा: फलसीमा बैंड के पास खाई में गिरी कार, एक की मौत

अल्मोड़ा। फलसीमा बैंड के पास एक आल्टो कारण अनियंत्रित होकर 700 मीटर खाई में गिर गई। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हवालबाग के ग्राम उडियारी निवासी सुनील आर्या अपनी कार संख्या यूके 01 सी 4290 से एनटीडी से धारानौला की तरफ आ रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 10.30 बजे पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास कार असंतुलित होकर सीधे करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया घायल को खाई से निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक ओशिन जोशी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद असली कारणों का पता चल पाएगा।

Khabri Bhula

Related post