चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल, दो गंभीर

 चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल, दो गंभीर

टिहरी। चम्बा-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर ताछला के समीप एक आल्टो कार सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार पांच लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार एक कार ऋषिकेश से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार सड़क पर पलट गई। कार में पांच लोग सवार थे। सभी घायलों को 108 से सीएचसी खाड़ी ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को एम्स ऋषिकेश रेफेर कर दिया गया।

नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष नदीम अहतर ने बताया कि दुर्घटना में अनिता पुत्री देवेश्वर निवासी रोतल घमरी उत्तरकाशी, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र देवेश्वर, सुलोचना देवी पत्नी मोहन मिश्रा, रुद्र देवी पत्नी काशी राम, केदार दत्त पुत्र मोहन मिश्रा निवासी घायल हुए हैं।

Khabri Bhula

Related post