उत्तराखंड: फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी पाने वाले रिटायर्ड शिक्षक को जेल
उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज, इन क्षेत्रों में भारी बारिश- बर्फबारी अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी मौसम करवट ले सकता है। मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 29 अप्रैल से लेकर 3 मई तक मौसम का मिजाज बदलेगा। इसी के साथ चारधाम समेत पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का भी अलर्ट जारी किया है। ऐसे में चार धाम यात्रा करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है और साथ ही आम लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से एतिहाद बरतने की भी अपील की है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।