औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देंगे खिलाड़ी

 औली में मैराथन को सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी, सुरक्षित जोशीमठ का संदेश देंगे खिलाड़ी

जोशीमठ (चमोली)। औली में आज से रोमांच का सफर शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज औली मैराथन का शुभारंभ किया। सीएम धामी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैराथन के माध्यम से सुरक्षित जोशीमठ का संदेश दिया। गौरतलब है कि जोशीमठ भू धंसाव की समस्या से जूझ रहा है। यहां से सैकड़ों लोगों को विस्थापित किया गया है। अनेक मकानों में यहां दरारें आई हुई हैए हालत ये है कि नेशनल हाईवे पर भी दरारें आ गईं।

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि 22 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए अब तक करीब 11 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। चारधाम यात्रा में आने वाले लोग अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं, जिसके लिए लगातार काम चल रहा है. आज प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री बदरीनाथ धाम का मास्टर प्लान भी प्रगति पर है और इसके नवंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।

वहीं माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों की ओर से पंजीकरण किया गया है। माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए देश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों की ओर से पंजीकरण किया गया है। इसमें प्रतिभागियों को 48 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। अजय भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के टॉप-5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन दो अलग-अलग दिनों में किया जाएगा।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *