अल्मोड़ा : कोसी नदी में गिरी कार, चालक की मौत

 अल्मोड़ा : कोसी नदी में गिरी कार, चालक की मौत

अल्मोड़ा/सोमेश्वर। अल्मोड़ा हाईवे पर भगतोला के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगतोला कस्बे के पास एक अल्टो कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी। अल्टो कार अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे कोसी नदी में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लोगों को सुबह लगी। सूचना पाकर पहुंची सोमेश्वर पुलिस ने मौका मुआयना कर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी हैं।

थानाध्यक्ष विजय नेगी ने बताया है कि रात में ऑल्टो कार संख्या ना uk 04-0688 सड़क से लगभग 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई थी। जिसमें सवार सुरेश जोशी पुत्र परमानंद जोशी निवासी गरुड़ बागेश्वर की मौत हो गई। गौर हो कि पहाड़ों पर आए दिन सड़क हादसे सामने आ रहे हैं जिसमें कई लोग जान गंवा रहे हैं।

Khabri Bhula

Related post