नैनीताल में बोटिंग करना हुआ महंगा, अब देने होगें इतने रुपये
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीझील भ्रमण पर आने और यहां नौकायन का लुत्फ लेने वाले सैलानियों समेत स्थानीय लोगों को भी अब नौकायन करने के लिए दो गुनी धनराशि खर्च करनी होगी। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है।
इस वर्ष पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव रखा गया, जिसे स्वीकार कर लिया गया। पालिका के प्रस्ताव के क्रम में किराया दो गुना कर दिया गया है। ईओ आलोक पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। अब तक झील के एक चक्कर का किराया 210 रुपये लिया जा रहा है।
अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।