उत्तराखंड : हाथी के दांत के साथ वन तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

 उत्तराखंड : हाथी के दांत के साथ वन तस्कर गिरफ्तार, दो आरोपी फरार

हरिद्वार। उत्तराखंड एसटीएफ ने हाथी दांत के साथ एक वन्य जीव तस्कर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। जबकि आरोपी के दो साथी घने कोहरे का फायद उठाकर फरार होने में कामयाब रहे। आरोपी के पास से दो हाथी दांत बरामद किये गये है। जिन​की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है।

उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक सूचना मिली थी कि हरिद्वार के कलियर क्षेत्र में वन्य जीव जन्तु के अंगो के तीन अन्तर्राष्ट्रीय तस्कर हाथी दांत का सौदा करने की फिराक में हैं। इस सूचना पर स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने स्थानीय वन विभाग और कलियर थाना टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए कलियर क्षेत्र से एक अभियुक्त लोकेश बजाज पुत्र सुरेंद्र कुमार बजाज निवासी आवास विकास कालोनी थाना सदर,जनपद शहाजनपुर,उत्तर प्रदेश को 02 हाथी दांत (वजन 760 ग्राम) के साथ गिरफ्तार किया। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 55 लाख रूपए है। जबकि दो अन्य रिजवान और नौशाद निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश फरार चल रहे हैं।

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में इनामी अपराधियों के अलावा अन्य संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ जारी है। फरार दोनों तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगातार उनके ठिकानों पर पर दबिश दे रही है। आरोपी तस्करों के खिलाफ थाना कलियर में वन्यजीव जंतु संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, गिरफ्तार आरोपी से बरामद हाथी दांतों के संबंध में पूछताछ की जा र

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *