मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ

 मुख्यमंत्री धामी ने किया राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2022 का शुभारंभ

देहरादून। आज गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से आयोजित खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट किया।
इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि इस महाकुंभ का उद्देश्य 38वें राष्ट्रीय खेल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए प्रदेश के खिलाड़ियों को तैयार करना है। इस दौरान खेल विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। महाकुंभ में 13 जनपदों की 13 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
इस दौरान सीएम ने न्याय पंचायत के खिलाड़ियों को भी नकद इनाम देने की घोषणा की। अभी तक इन खिलाड़ियों को सिर्फ प्रशस्ति पत्र मिलता था। अब न्याय पंचायत स्तर के प्रथम विजेता को 300, दूसरे स्थान को 200 व तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 150 रुपये मिलेंगे। विकासखंड के विजेता को 500, जनपद स्तर के विजेता को 800 और राज्यस्तरीय विजेता को 1500 रुपये मिलेंगे। न्याय पंचायत स्तर के अलावा अन्य केटेगरी के खिलाड़ियों को धनराशि पहले भी मिलती थी। इसकी धनराशि मे बढ़ोतरी की गई है। धामी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय खेल की शूटिंग प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 31.18 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शूटिंग रेंज का लोकार्पण किया।
राज्य स्तर पर अंडर-14, 17, 21 आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, जूडो, ताइक्वांडो, बॉक्सिंग, कराटे, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, हॉकी, योग एवं मलखंब खेल विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं, 17-21 आयु वर्ग में पैन्टैथलॉन (दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, चिन अप / रस्सी कूद, बॉल थ्रो) एवं दिव्यांगों की एथलेटिक्स व बैडमिंटन की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। 

Khabri Bhula

Related post

1 Comment

  • brimonidine increases effects of azelastine by pharmacodynamic synergism 60mg priligy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *